सिंगल विंडो के तहत केलांग में होम-स्टे पंजीकरण पर आयोजित 2 दिवसीय विशेष कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
स्वतंत्र हिमाचल
(लाहौल-स्पीति)तन्जिन वंगज्ञाल
जिले में पर्यटकों की संख्या को देखते हुए व लोगों को खेती-बाड़ी के साथ आय के अतिरिक्त साधन उपलब्ध कराने के लिये जिला प्रशासन की पहल से होम-स्टे के लिये लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को केलांग में सिंगल विंडो के तहत होम-स्टे पंजीकरण पर आयोजित 2 दिवसीय विशेष कार्यशाला का डीसी पंकज राय ने विधिवत शुभारंभ किया।
उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि अटल टनल रोहतांग के खुल जाने से पर्यटन की अपार सम्भावनाऐं बनी हैं, लाहौल घाटी में करीब 3 हज़ार पर्यटकों के ठहरने की क्षमता है, आज स्नो फेस्टिवल का हिस्सा बनाते हुए होमस्टे रजिस्ट्रेशन के लिये सिंगल विंडो के तहत एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं जो दो दिनों तक चलेगा।
उपायुक्त पंकज राय ने कहा कि यह कार्यशाला कल भी जारी रहेगी। इस दौरान क्वारिंग गांव जोकि पूरा गांव तरह होम स्टे योजना में पंजीकृत हो गया है यहाँ के समस्त ग्रामीणों को पंजीकरण प्रमाणपत्र भी वितरित किये गए। इस अवसर पर एसपी मानव वर्मा, पीओआईटीडीपी रमन शर्मा, तहसीलदार अनिल कुमार, सीडीपीओ, आदि अधिकारी उपस्थित रहे।