पंचायतीराज संस्थाओं के तीसरे चरण के चुनाव में लोग बढ़चढकर कर रहे मतदान
धूप खिलने के साथ मतदान केंद्रों में बढ़ी मतदाताओं की कतारें, पहले चार घंटों में दर्ज हुआ 44.3 प्रतिशत मतदान
स्वतंत्र हिमाचल
(लड़भडोल)लक्की शर्मा
पंचायतीराज संस्थाओं के तीसरे व आखिरी चरण के चुनाव में भी मतदाता बढ़चढ़ कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। कड़ाके की ठंड के कारण जैसे-जैसे धूप खिली वैसे-वैसे मतदाताओं का उत्साह भी बढ़ता रहा।
सुबह जहां धीमी गति के साथ मतदान शुरू हुआ लेकिन दोपहर तक यह रफतार बढऩे लगी तथा मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है। पहली बार मतदान कर रहे युवाओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में बुजुर्ग मतदाता भी बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।
तीसरे व आखिरी चरण के पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में चौंतड़ा विकास खंड की 13 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है। मतदाताओं के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मतदान के पहले चार घंटों में ही 44.3 फीसदी मतदान दर्ज हो चुका है जिसमें पुरूषों की भागीदारी 39.17 प्रतिशत जबकि महिलाओं की भागीदारी 48.93 प्रतिशत है।