मंडी
कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में उपायुक्त मंडी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
(मंडी)दिले राम
कोरोना टीकाकरण महाअभियान के दूसरे चरण में उपायुक्त मंडी श्री ऋग्वेद ठाकुर ने शुक्रवार को स्वयं आगे आकर कोरोना वैक्सीन लगवाई और अन्यों का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने विजय स्कूल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में कोरोना वैक्सीन की अपनी पहली डोज ली।
उपायुक्त ने कोरोना के खिलाफ जंग में जनता से मिल रहे सहयोग पर प्रसन्नता जताई।
उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना टीकाकरण महाअभियान सफलतापूर्वक आगे बढ़ा है। कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर जो कुछ झिझक पहले लोगों में थीं, वह अब काफी हद तक दूर हो गई है। लोग बढ़चढ़ कर आगे आकर वैक्सीन लगवाने के लिए संपर्क कर रहे हैं।