शिमला
ग्राम पंचायत खन्नी में पूरे दलवल संग पुलिस मुस्तैद
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
जिला कुल्लू उपमंडल आनी क़ी अति-संवेदनशील पंचायतों में शुमार ग्राम पंचायत खन्नी में पुलिस क़ी टीम पूरी मुस्तैद दिखी, बेवजह भीड़ इक्कठी ना हो, तथा कोविड-19 नियमों क़ा लोग पूरी तरह अनुपालन करें इसका पूरा ध्यान रखा गया है।इस टीम में थाना प्रभारी चिंतराम,हेड कॉन्स्टेबल राजेश गुप्ता,कॉन्स्टेबल कर्मचंद व लेडी कॉन्स्टेबल सपना मौजूद रहीं।