गाड़ागुशेनी में हेलीपैड के नाम पर गरीब परिवार की भूमि को किया बर्बाद : विजय पाल सिंह

स्वतंत्र हिमाचल
(मंडी) टेकचंद ठाकुर
मुख्यमंत्री जी हेलीपैड कहां गया ये सवाल सिराज विधान सभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व राष्ट्रीय विचार कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विजय पाल सिंह ने सरकार से पूछा है । उन्होंने बताया कि 2017 में जब जय राम सरकार नई नई बनी थी तब उन्होंने सराज विधान सभा क्षेत्र के गाड़ागुशेनी में एक हेली पेड बनाने की घोषणा की थी।
घोषणा के बाद बकायदा स्थानीय व्यक्ति से पांच बीघे जमीन भी ले ली गई । जिसका मुआवजा तो मिला नहीं मगर उसकी जमीन से सेब का बगीचा बरबाद कर दिया है। अब यहां से यह हेली पैड की स्कीम कैंसल होने के बाद गरीब बागवान की जमीन तो बरबाद हो गई मगर उसकी जमीन पर जिन ठेकेदारों ने पूरी जमीन में जेसीबी से खुदाई भी कर डाली है । उन पर कोई जांच नहीं हुई। हालांकि जमीन के मालिक को अभी भी हेलीपैड बनने का भरोसा दिया गया है। विजय पाल सिंह ने चेताया कि अगर सरकार ने अपना किया हुआ वादा पूरा नहीं किया तो आने वाले दिनों में पूरे सराज में विरोध होगा।