आनी कॉलेज में संगीत विभाग क़ी पूजा के सर स़जा मिस फेयरवेल का ताज तो वहीं विनोद बने मिस्टर फेयरवेल
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
राजकीय महाविद्यालय आनी के संगीत विभाग में वीरवार क़ो फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया।जिसमें अंतिम वर्ष के छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों ने भव्य पार्टी का आयोजन किया
इसमें मिस फेयरवेल पूजा और मिस्टर फेयरवेल विनोद को घोषित किया गया।
कॉलेज प्राचार्य ने छात्रों के आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य क़ी कामना क़ी। इस अवसर पर प्रोफेसर एल डी ठाकुर, प्रोफेसर कपूर, प्रोफेसर निर्मल, अशोक , रोहित, अश्वनी, भुवनेश्वर, भीष्म, पुणे राम सहित सभी छात्र उपस्थित रहे।