जयराम सरकार के नेतृत्व में अथाह विकास: काकू
कांगड़ा विधानसभा में 80 प्रतिशत पंचायत प्रतिनिधि भाजपा के कार्यकर्त्ता : काकू
(कांगडा)मनोज कुमार
कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड में हुए पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों, वार्ड पंचों, पंचायत समिति सदस्यों, ज़िला परिषद सदस्यों नवनियुक्त चुने हुए सभी सदस्यों को बधाई देते हुए पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता चौधरी सुरेंद्र काकू ने कहा कि कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में इस बार 80 फीसदी पंचायत प्रतिनिधि भाजपा विचारधारा के चुनकर आए हैं और जिला परिषद के भी सभी वार्डों में भाजपा कार्यकर्ता चुनकर आए हैं।
सब तभी मुमकिन हो पाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर है, तो सब मुमकिन है।कांगड़ा विधानसभा में पिछले 3 वर्षों में जयराम की नेतृत्व अथाह विकास हुआ है, तभी ये संभव हो पाया है तथा पिछली सरकार का विकास में सहयोग शून्य था। पूर्व विधायक के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता उत्तम चौधरी भी उनके साथ ग्राम पंचायत अनसोली में चुनी गई नई प्रधान अंबिक देवी के विजयश्री कार्यक्रम में शामिल हुए वह उन्हें जीत की बधाई दी।
इस कार्यक्रम में नई पंचायत के सभी नए चुने हुए वार्ड सदस्यों वह बीडीसी सदस्य ने भी भाग लिया और नई चुनी हुई पंचायत को विकास में हर तरह का सहयोग करने का भी आश्वासन दिया।