राष्ट्रीय राजमार्ग 70 की दुर्दशा को नहीं सुधारा गया तो होगा चक्का जाम : जितेंद्र ठाकुर

स्वतंत्र हिमाचल (सरकाघाट)रंजना ठाकुर
धर्मपुर युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व प्रदेश युवा सेवादल के सचिव जितेंद्र ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग अथवा राष्ट्रीय राजमार्ग अथॉरिटी को आड़े हाथों लिया मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी ने 3 नवंबर तक राष्ट्रीय मार्ग को ठीक करने के निर्देश दिए थे मुख्यमंत्री की आदेशों को भी दरकिनार किया जा रहा है मजे की बात यह है की धर्मपुर क्षेत्र के माननीय मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह इसी राष्ट्रीय राजमार्ग से आते जाते रहते हैं
सरकार को 3 साल हो गए लेकिन इस राष्ट्रीय राजमार्ग की दशा वैसी की वैसी है शिवद्वाला लोगणी में इस राष्ट्रीय राजमार्ग की दशा ऐसे लगती है कि मानो यह राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं खड्ड लगती है जब भी कोई गाड़ी गुजरती है तो धूल मिट्टी से वहां के स्थाई निवासियों के घर दुकान में होटल पूरे के पूरे धूल और मिट्टी से भर जाते स्थानीय निवासियों का यह रहना दुश्वार हो गया है कुछेक तो अपने दुकान होटल बंद कर दिए हैं क्योंकि कोई यहाँ नहीं रुकता,घर दुकानें धूल से भरी हुई है
कई कई बार विभाग को चेताया है लेकिन विभाग कुंभकरण की नींद सोया है नंबर दो कि मंत्री होने के कारण भी धर्मपुर क्षेत्र की सड़कों की हालात दयनीय है सरकार और स्थानीय विधायक और मंत्री यह समझ लें की आम आदमी टैक्स पर भुगतान करता है तथा गाड़ी के मालिक गाड़ी चलाने वाले टैक्स भुगतान करते हैं 3 साल से सड़क की हालात बहुत ही दयनीय है कई बार कईयों की गाड़ी इस राष्ट्रीय राजमार्ग में गड्ढों की कारण खराब हुई है इसका जिम्मेदार कौन और साथ में धूल और मिट्टी से स्थानीय लोगों के घर दुकानें और होटल खराब हुए हैं उसके जिम्मेदार कौन और साथ में यहां जो स्कूल हैं तथा स्थानीय जनता और जो बच्चे हैं
धूल के कारण खांसी जुकाम दमा तथा अन्य बीमारियों से इस क्षेत्र के लोग गिरफ्त में आए हैं उसके जिम्मेदार कौन मंत्री महोदय जी को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उनकी गाड़ी तथा अफसर लोगों की गाड़ी महंगी गाड़ियां हैं उनमें पर इन गड्ढों का कोई फर्क नहीं पड़ता फर्क आम जनता को पड़ता है मंत्री महोदय जी इस राष्ट्रीय राजमार्ग तथा धर्मपुर क्षेत्र के सड़कों की हालात से यह प्रतीत होता है कि आप आम जनता की भलाई के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं अपने आम जनता को धूल और मिट्टी खाने के लिए समझा है जितेंद्र ठाकुर ने आगाह किया है कि अगर दीपावली से पहले पहले इस राष्ट्रीय राजमार्ग की दुर्दशा को सुधारा नहीं गया तो स्थानीय जनता के साथ तथा युवा कांग्रेस धरना प्रदर्शन तथा चक्का जाम करेगी