जयनगर में जल्द कालेज भवन का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो होगा आंदोलन
(अर्की)कृष्ण रघुवंशी
युवा कांग्रेस अर्की द्वारा जयनगर में युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक भारद्वाज की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें उन्होंने जयनगर में खोले गए कालेज के भवन न बनने पर रोष व्यक्त किया। युवा अध्यक्ष ने कहा कि कॉंग्रेस द्वारा लगभग 3 वर्ष पहले कालेज दिया गया था । परंतु प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक भवन का काम शुरू नहीं किया गया है । उन्होंने कहा कि 3 वर्ष बीत जाने के बाद अभी तक कॉलेज के नाम जमीन तक ट्रांसफर नहीं हुई है ।
उन्होंने कहा है कि क्या कारण है जो अभी तक कॉलेज का निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ है ? उन्होंने कहा कि भवन न होने के कारण बच्चों को बैठने में दिक्कत आ रही है व सरकारी स्कूल में कॉलेज चलाया जा रहा है। युवा अध्यक्ष ने कहा कि यदि जल्द से जल्द कॉलेज भवन का निर्माण नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस स्वयं स्थानीय जनता के साथ एक बड़ा आंदोलन करेगी व सड़कों पर उतर कर चक्का जाम करेगी। इस बैठक में ग्राम पंचायत प्रधान राजेंद्र शर्मा, कांग्रेस सचिव दलवीर सिंह, सुरेंद्र जगोता, कपिल, देव राज, समाजसेवी आचार्य राजेंद्र भारद्वाज एवं अन्य लोगों ने भाग लिया।