सनशाइन पब्लिक स्कूल रेईबाग़ ने धूमधाम से मनाई फेयरवेल पार्टी
साहिल बनें मिस्टर फेयरवेल 2022 तो वहीं साक्षी के सर स़जा मिस फेयरवेल 2022 क़ा ताज
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
चौहणी से सटे सनशाइन पब्लिक स्कूल रेईबाग़ में शुक्रवार क़ो नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए फेयरबेल पार्टी का आयोजन किया जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर बखूबी चला।
जिसमें एकल औऱ समूह गान के अलावा, पहाड़ी और फ़िल्मी डांस सभी का ध्यान केंद्रित किया ।
इसके अलावा छात्रों द्वारा आयोजित कुल्ल्वी नाटी ने भी ख़ूब वाहवाही लूटी।

इस अवसर पर साहिल ठाकुर “मिस्टर फैयरवेल 2022 जबक़ि साक्षी ठाकुर के सर ” मिस फैयरवेल 2022 क़ा ताज स़जा
कार्यक्रम के अंत में सनशायन पब्लिक स्कूल रेईबाग के प्रधानाचार्य रमेश ठाकुर ने दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों क़ो शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य क़ी कामना करते हुए बच्चों से उनके पसंदीदा क्षेत्र में जाने क़ी अपील क़ी ताक़ि बच्चों के माता-पिता और गुरुजनों का नाम रोशन हो।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश ठाकुर, वेदराम शर्मा, कपिल नेगी, गीता गोस्वामी, सविता व नरेन्द्र मौजूद रहे।