कन्दराल पंचायत को डिजिटल सेवा व नशा त्यागो पंचायत बचाओ कार्य मेरी प्राथमिकता : रविन्दर राव

स्वतंत्र हिमाचल
(बैजनाथ)विजय कुमार
कन्दराल पंचायत को डिजिटल सेवा व नशा त्यागो पंचायत बचाओ पर कार्य मेरी प्राथमिकता।
ग्राम पंचायत कन्दराल से उप प्रधान रविन्दर राव ने कहा कि हाल ही में हुए पंचायत चुनावों ने कन्दराल पंचायत के मतदाताओं ने जिस उम्मीद के साथ मुझपर भरोषा जताया है

उस पर पूर्ण रूप से पंचायत में एक समानता ,एक समान विकास,एकता,स्वछता,पात्र लोगों को बी .पी. एल,आई. आर. डी .पी,मनरेगा के तहत रोजगार के अवसर,हर गांव को जीप योग्य सड़क से जोड़ना,आधुनिक रास्तों का निर्माण, बिजली ,पानी ,वाटर टैंकों का निर्माण,प्राकृतिक जल स्त्रोतों का निर्माण व अन्य सभी मूलभूत सहकारी योजनाओं का सीधे तौर पर आम जनमानस को मुहिया करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी।
इसके साथ रविन्दर राव ने कहा कि बहुत जल्द हम कन्दराल पंचायत को डिजिटल सेवा से जोड़ने का कार्य शुरू किया जाएगा जिसका सीधे तौर पर लाभ आम जनता को मिलेगा जो भी विकास खण्ड या पंचायत में विकास या अन्य योजनाओं की सूचना लोगों को इस सेवा के तहत मिलेगी।इसके साथ पंचायत में मिनी लाइब्रेरी व युवाओं के लिए जिम,खेल मैदान की उचित सुविधा उपलब्ध करवाई जाएंगी।