ग्राम पंचायत ख़णी के सर्वांगीण विकास के लिए रहूंगी हमेशा तत्पर :डोलमा देवी
भारी जनादेश के लिए ग्राम पंचायत खणी क़ी जनता क़ो कहा शुक्रिया
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
जिला कुल्लू उपमंडल आनी के ग्राम पंचायत खणी में रविवार क़ो नव निर्वाचित प्रधान डोलमादेवी ने रविवार क़ो अपनी जीत क़ी ख़ुशी में पूरी ग्राम पंचायत ख़णी क़ी जनता का दिल क़ी गहराइयों से धन्यवाद किया, साथ ही उन्होनें तमाम जनता क़ो विश्वास दिलाया कि जिस विश्वास से जनता ने उन्हें ग्राम पंचायत खणी ताज पहनाया है,वे उस विश्वास पर खरा उतरने के लिए भरसक कोशिश करेंगीं, और जनता क़ी कसौटी पर खरा उतरेंगी, और अपने विकासात्मक कार्यों से ग्राम पंचायत ख़णी क़ो एक आदर्श पंचायत बनाएंगी, जिसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर दी गयी है।
नवनिर्वाचित प्रधान डोलमा देवी ऩे बताया कि ग्राम पंचायत ख़णी क़ी जनता के पीछे हमेशा खड़ी रहूंगी,और जनता क़ी हर समस्या का,वह चाहे सड़क सुविधा हो,बिजली हो य़ा पानी क़ी हो,पूरी तत्परता व प्रमुखता से हल करने में प्रयासरत रहूंगी।
वहीं इस मौके पर लझेरी वार्ड से जिला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर ऩे भी बतौर मुख्यातिथि इस कार्यक्रम में चार चाँद लगाए,उन्होनें अपने संबोधन में पूरी जनता का साथ देने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि लझेरी वार्ड के लोगों के साथ हमेशा चट्टान क़ी तरह खड़ा रहूंगा,और अपने लझेरी वार्ड के सर्वांगीण विकास क़ो गति दूंगा।
इस सुअवसर पर लझेरी वार्ड से जिला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर, ग्राम पंचायत ख़णी क़ी नव निर्वाचित प्रधान डोलमादेवी,भागचंद सोनी,पंचायत समिति सदस्य सुषमा सिंह, उपप्रधान दयाराम,ग्राम पंचायत कमांद से उपप्रधान मुकेश कुमार,ग्राम पंचायत पंचायत कोहिला से उपप्रधान सुनील कुमार, किशोरीलाल ठाकुर, दलीप ठाकुर, रामकृष्ण शर्मा, जगदीश शर्मा, जयचंद गोस्वामी,पूर्व में कुंगश वार्ड से जिला परिषद लोकिंद्र कुमार, टिकमराम यात्री,ग्राम पंचायत ख़णी से पूर्व प्रधान अनूप ठाकुर के अलावा
ग्राम पंचायत ख़णी से वार्ड सदस्य इंद्र सिंह, मेघ सिंह,कृष्णा देवी, रीलु देवी,जयबंती के अन्य सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।