आनी
जीवन क़ा पहला ईनाम पाकर बेहद ख़ुश हूं : जितेंद्र शर्मा
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
आनी मंगलवार को ग्रीन हिल प्राइवेट लिमिटेड के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मार्केटिंग मैनेजर मनोहर ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।कम्पनी ने ग्राहक प्रोत्साहन योजना के तहत लक्की ड्रा निकाला, जिसमें आनी के जितेंद्र शर्मा लाडी को प्रथम पुरस्कार मिला ।मंगलवार को दो लाख 32 हजार रुपये का चेक दिया गया है।
इस मौके पर ग्रीन हील के प्रबंधक मनोहर ठाकुर,हंसराज ठाकुर,उर्मिला गुड्डी देवी,शेर सिंह भारती, एस आर शर्मा,सहित ग्रीन हिल के सदस्य उपस्थित थे।
प्राइज विनर युवा जितेंद्र शर्मा ऩे कहा कि ये उन्हें ज़िंदगी का पहला इनाम मिला है,औऱ इसके लिए बेहद ख़ुश हूँ।इस योजना में अनेक युवाओं को रोजगार एवं इनाम जीतने का मौका मिलता है।बताते चलें कि ग्रीन हिल कम्पनी ग्राहकों के लिए नई नई योजना लाते रहते हैं।