मक्खन रूपी प्रसाद को लेने उमड़े सैंकड़ों श्रद्धालु

(कांगड़ा )मनोज कुमार
शक्तिपीठ मां बज्रेश्वरी देवी मंदिर में बुधवार को मक्खन रूपी प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की खूब भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह मंदिर के कपाट खुलते ही मुख्य आरती के बाद पुजारियों ने माता की पावन पडी से मक्खन उतारना शुरू कर दिया था।माता की पिंडी के साथ मंदिर परिसर में स्थित क्षेत्रपाल पर चढ़ाया गया मक्खन भी उतारा गया।
मक्खन को उतारने के साथ ही सात दिवसीय ऐतिहासिक घृतपर्व का भी समापन हो गया। मक्खन रूपी प्रसाद चर्म रोग के लिए एक औषिध का काम करता है और इसी औषधि को ग्रहण करने के लिए दूरदराज से हजारों श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे थे। आने वाले दिनों में भी मक्खन रूपी प्रसाद श्रद्धालुओं को मिलता रहेगा। बुधवार को सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में शीश नवाया व मक्खन रूपी प्रसाद प्राप्त किया।श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए थे।
मक्खन की विशेषता
माता श्री बज्रेश्वरी देवी की पिंडी पर चढ़ाया गया मक्खन बहुत शुद्ध है तथा शरीर में होने वाली दर्द अथवा चरम रोग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। शरीर पर होने वाली फोड़े फुंसियों तथा चर्म रोग पर मक्खन का लेप लगाने से अत्यंत लाभ प्राप्त होता है। मक्खन रूपी प्रसाद को लेने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु माता ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में पधारते हैं।