मंडी
खड्ड में ब्लीचिंग पावडर फैंकने से सैंकड़ों जलचर मरे
स्वतंत्र हिमाचल
(सुंदरनगर)महेश शर्मा
शहर में बीएसएल जलाशय के किनारे सुकेती खड्ड में शनिवार देर शाम अज्ञात युवकों ने मछली का शिकार करने के लिए ब्लीचिंग पावडर फैंक दिया। जिसके कारण खड्ड में सैंकड़ों छोटी-बड़ी मछलियां और जलचर अकाल मौत का शिकार हो गया है।
कलौहड़-बीणा वार्ड से पंचायत समिति सदस्य महेश शर्मा ने जब खड्ड में कुछ युवकों को उतर कर ब्लीचिंग पावडर डालते देखा तो उन्हें भगाया। लेकिन इस दौरान वह पावडर खड्ड में फैंक चुके थे, जिसके कारण खड्ड के एक हिस्से में ब्लीचिंग पावडर घुलने के कारण सांस घुटने से छोटी-बड़ी सैंकडों मछलियां मर गई।
महेश शर्मा ने बताया खड्ड में पिछले लंबे समय से अवैध आखेट किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन और पुलिस से मांग की है वह अवैध आखेट करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे।