मानव सेवा संस्था ने निभाई अपनी सामाजिक जिम्मेदारी
स्वतंत्र हिमाचल
( जम्मू कश्मीर)सोहन चौधरी
आर एस पुरा, 14 फरवरी! पिछले लंबे समय से अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाती आ रही मानव सेवा संस्था ने एक बार फिर से जरूरतमंद परिवार के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है! रविवार को अरनिया सेक्टर के सीमावर्ती गांव पिंडी कदवाल में पहुंचे संस्था के सदस्यों ने गांव में रहने वाले एक जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी के लिए जरूरी सामान( फ्रिज, अलमीरा) मुहैया करवाया! संस्था के राज्य प्रधान के.पी सैनी की अध्यक्षता में गांव में पहुंचे संस्था के सदस्यों के साथ पंचायत की सरपंच कुसुम लता, पूर्व सरपंच डॉ रघुवीर सिंह विशेष तौर पर उनके साथ थे!
इस मौके पर संस्था के प्रधान के पी सैनी ने बताया कि उन्हें पूर्व सरपंच डॉ रघुवीर सिंह के माध्यम से जानकारी मिली थी कि गांव में रहने वाले एक जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी है जिसके बाद संस्था के सभी सदस्यों ने फैसला लिया कि संस्था द्वारा उक्त परिवार की मदद की जाएगी जिसके चलते आज संस्था के सदस्य गांव में पहुंचे और उस परिवार को जरूरी सामान दिया गया है! सैनी ने कहा कि संस्था की तरफ से इस परिवार को भरोसा दिया गया है कि आगे भी संस्था उनकी मदद के लिए अपना योगदान देती रहेगी! प्रधान ने बताया कि उनकी संस्था पिछले लंबे समय से अपने सामाजिक कार्यों को अंजाम देती आ रही है और आगे भी देती रहेगी! उन्होंने बताया कि उन्हें जैसे ही जानकारी मिलती है कि किसी परिवार को आर्थिक मदद की जरूरत है तो संस्था के सदस्य उस परिवार के पास पहुंचते हैं और अपनी तरफ से हर संभव मदद करते हैं! इस मौके पर संस्था के महासचिव आर पी मांगोतरा संयुक्त सचिव एडवोकेट सुमन भगत, डॉक्टर शिवाली सैनी भी उनके साथ मौजूद रहे!