जोगिंद्रनगर में एचआरटीसी कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर दी डयूटी,वेतन न मिलने पर जताया आक्रोश
जोगिंद्रनगर,क्रान्ति सूद
मार्च महीने का वेतन अभी तक मिलने के कारण एचआरटीसी के कर्मचारियों ने मंगलवार को जोगिंदर नगर बस अड्डे में प्रदर्शन किया। हिमाचल परिवहन कर्मचारी सयुंक्त सम्वन्य समिति के आहवान कर्मचारियों ने ये काले बिल्ले लगाकर काम किया। वहीं प्रदेश के प्रवक्ता संजय बडवाल ने कहा कि निगम के कर्मचारियों को वेतन ना मिलना शर्मनाक बात है।
सभी कर्मचारी दिन—रात मेहनत कर निगम का काम करते हैं लेकिन समय पर वेतन ना मिलना कर्मचारियों में आक्रोश पैदा कर रहा है। जोगिंद्रनगर में कर्मचारियों ने काले बिल्ले लगाकर डयूटी दी तथा कहा कि अगर ऐसा होता रहा तो कर्मचारियों को अन्य रास्ता अपनाने पर मजबूर होना पड़ेगा।