एचआरटीसी कर्मचारीयों को ढाबा संचालकों द्वारा किया जा रहा प्रताड़ित
डर के साए में काम कर रहे है चालक परिचालक
स्वतंत्र हिमाचल
(धर्मपुर)डीआर कटवाल
एचआरटीसी से अनुबंधित ढाबा संचालकों द्वारा एचआरटीसी चालकों परिचालकों को प्रताड़ित किया जा रहा है आए दिन कर्मचारी नेताओं को परिवहन कर्मचारी शिकायते कर रहे है लम्बे रुटों पर डयुटी कर रहे चालक परिचालकों को ढाबा संचालकों द्वारा वासी भोजन परोसा जा रहा है और जब चालक परिचालक इस बात की शिकायत अपने अधिकारियों से करते हैं तो ढाबा संचालक यह कहकर धमकाते हैं कि अगर आपने मुंह बन्द नही रखा तो आपका दूरदराज के क्षेत्रों के लिए तबादला करवा दिया जाएगा और आपके उपर यह आरोप लगाया जाएगा कि ये लोग खाने में चिकन की मांग करते हैं जिस कारण चालक परिचालक अपनी शिकायत भी दर्ज नहीं करवा रहे हैं
कर्मचारीयों को समय पर खाना न मिलने के कारण अधिकतर कर्मचारी बीमार हो रहे हैं इन ढाबा संचालकों के व्यवहार से निगम के अधिकारी भी परेशान हैं कई जगह तो ऐसा भी है कि बसों को खाना खाने के लिए रूट से बाहर कई किलोमीटर सरकार के चहेते ढाबा संचालकों के ढाबे पर खाना खाने के लिए बाधित किया गया है जिस कारण एचआरटीसी को भी आए दिन चूना लग रहा है पहले ही घाटे के दौर से गुजर रही निगम की स्थिती और ज्यादा खराब हो रही है
परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन वर्मा तथा प्रदेश सचिव रविन्द्र सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश से ऐसे प्रताड़ित चालकों परिचालकों तथा अधिकारियों के फोन आ रहे हैं जिन्हें ढाबा संचालकों द्वारा निगम के उच्च अधिकारियों तथा सरकार का रौब दिखाया जाता है इसलिए वह सरकार से मांग करते हैं ऐसे ढाबा संचालकों के ऊपर तुरंत लगाम लगाई जाए जो सरकार तथा निगम के अधिकारियों का नाम बदनाम कर रहे हैं अन्यथा परिवहन मजदूर संघ ऐसे ढाबा संचालकों पर लगाम लगाने के लिए धरना एवं प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं रहेगा