गुरुकुल स्कूल जोगिंदर नगर में होली की धूम
जोगिंदर नगर,क्रान्ति सूद
गुरुकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोगिंदर नगर के नौनिहालों द्वारा एक दूसरे को होली का गुलाल लगाकर धूमधाम से होली मनाई गई। इस बारे जानकारी देते हुए स्कूल के एमडी विशाल शर्मा ने बताया कि स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा अध्यापकों व एक दूसरे को रंग लगाकर होली के रंगों के द्वारा होली मनाई गई। उन्होंने कहा कि होली एक ऐसा रंगबिरंगा त्योहार है, जिस हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं।
प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है। इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूल कर गले लगते हैं और एक दूजे को गुलाल लगाते हैं। बच्चे और युवा रंगों से खेलते हैं। उन्होंने सभी बच्चो व अध्यापकों को होली की शुभकामनाएं दी।