बसाहीधार स्थित माता चतुर्भुजा मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने नवाया शीश
लडभड़ोल,03,अप्रैल (लक्की शर्मा )
विश्व विख्यात माता चतुर्भुजा मंदिर बसाहीधार में नवरात्रों के दूसरे दिन भक्तों का माता के दर्शन के लिए दिनभर तांता लगा रहा मंदिर कमेटी के द्वारा श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था बनाई गई है ताकि देवी माता के दर्शनों के लिए आए हुए भक्तों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।नवरात्रि के दूसरे दिन रविवार को हजारों भक्तों ने माता के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया प्रशासन के द्वारा पुलिस के 2 कर्मी भी यहां नियुक्त किए गए हैं ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा या समस्या का सामना न करना पड़े।

बता दे कि माता चतुर्भुजा मंदिर बसाहीधार में प्रदेश सहित अन्य राज्यों के लोगों ने माता के दर्शन किए।श्री देवी माता चतुर्भुजा मंदिर कमेटी के सदस्य लक्ष्मण ठाकुर ने बताया कि रविवार के दिन हजारों श्रद्धालुओं ने माता चतुर्भुजी मंदिर में शीश नवाया। उन्होंने कहा कि मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर में बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर कमेटी द्वारा 10 दिनों तक भंडारे का आयोजन भी लगातार किया जा रहा है।