हिमाचल की टीम राष्ट्रीय स्पेकटाकरा प्रतियोगिता में भाग लेने जयपुर पहुंची
स्वतंत्र हिमाचल
नेरचौक (अमन शर्मा)
हिमाचल प्रदेश की स्पेकटाकरा टीम 27 मार्च से 31 मार्च तक जयपुर में होने वाली स्पेकटाकरा नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने पहुँच गयी है। गौरतलब है कि 24 वीं सब जूनियर स्पेकटाकरा और 25 वीं जूनियर स्पेकटाकरा चैम्पियनसिप का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहा है।
जानकारी देते हुए प्रेस सचिवनरेश कुमार ने बताया कि हिमाचल से 20 सदस्य खिलाड़ियों की टीम हिमाचल का नेतृत्व कर रही है। इसके साथ हेम राज जॉइंट सेक्रेटरी, परविंदर सिंह टीम मैनेजर, गीता वर्मा टीम कोच गए हैं। हिमाचल स्पेक्टेकरा संघ अध्यक्ष पी एन आज़ाद ने टीम को इस प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।