हिमाचल प्रदेश राज्य पेंशनर कल्याण संगठन अर्की इकाई ने की मासिक बैठक

(अर्की )कृष्ण रघुवंशी
हिमाचल प्रदेश राज्य पेंशनर कल्याण संगठन की अर्की इकाई की बैठक कृष्ण सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम अब तक दिवंगत हुए पेंशनरों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात दो नए सदस्यों प्रेमचंद व संतराम का अर्की इकाई में सदस्य बनने पर स्वागत किया गया। तथा यह भी आग्रह किया गया अब नए सेवानिवृत्त पेंशनरों को संगठन के साथ जोड़ने के विशेष प्रयत्न किए जाएं।
बैठक में 65,70 व 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर क्रमशः 5,10 व 15प्रतिशत की बढ़ोतरी को मूल पेंशन में समायोजित करने बारे लंबे समय से चली आ रही मांग को अब तक ना माने जाने पर भी रोष व्यक्त किया गया। सरकार से यह भी मांग की गई कि 1 जनवरी 2006 से पूर्व सेवानिवृत्त पेंशनरों की पेंशन विसंगति को दूर किया जाए।
पेंशनरों के विभिन्न विभागों में लंबित मेडिकल बिलों का भुगतान भी शीघ्र किया जाए तथा भविष्य में पेंशनर जो भी दवाएं लें उनके लिए कैशलेस पद्धति की व्यवस्था की जाए । पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि नागरिक चिकित्सालय अर्की में मेडिसन का कोई भी विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं है जो भी एमडी यहां आते हैं उन्हें शीघ्र ही स्थानांतरित कर दिया जाता है।
अतः प्राथमिकता के आधार पर अर्की में एम डी की नियुक्ति शीघ्र की जाए । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कोविड-19 के कारण अर्की इकाई की कार्यकारिणी के चुनाव भी करवाए जाने संभव नहीं है अतः अगले 1 वर्ष तक यही कार्य कार्यकारिणी कार्य करेगी । बैठक में रतन चंद, तुलसी ठाकु, रमा वर्मा, किरण शर्मा, भगत राम, पुरुषोत्तम शर्मा, चेतराम शर्मा, लेख राम ठाकुर, अनंतराम वर्मा, लेख राम शर्मा, गोपाल लाल सुमन सहित महासचिव राजेन्द्र ठाकुर उपस्थित रहे।