नालागढ़ //ऋषभ शर्मा
कबीर पंथी समाज सुधार सभा हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक पंचायत समिति मिटिंग सभा हाल नालागढ मे राज्य प्रधान मस्त राम की अध्यक्षता मे आयोजित की गई जिसमें राज्य स्तरीय काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया इस अवसर पर कबीर पंथी समाज सुधार सभा के अध्यक्ष मस्त राम ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कबीर पंथी समाज कल्याण बोर्ड का गठन न होने से समाज के अनेकों कार्य वाधित हो रहे है
कल्याण बोर्ड के गठन से हमारे समाज की समस्याएं हल होगी और रुके कार्य भी हो सकेंगे उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से हिमाचल यूनिवर्सिटी में कबीर चेयर स्थापित करने की भी मांग की है ताकि सतगुरु कबीर पर छात्र और ज्ञान प्राप्त कर सके और शोध कर सके।
उन्होंने समाज को सन्देश दिया कि सतगुरू कबीर साहेब के जीवन से प्रेरणा लेकर मानवता रूपी जीवन जीया जाए। राज्य सलाहकार मंहत राम बालम ने कहा कि समाज कल्याण कार्य किए जाये साथ ही प्रदेश सरकार के पास समाज के हितों के कार्य करने के लिए सरकार को एक मांग पत्र दिया जायेगा सरकार से समाज के रूके कार्य को सरकार पक्ष मे प्रथमिकता मे लिये जाये ओर समाज के रूके कार्य करवाए जा सके।
कबीर पंथी समाज सुधार सभा जिला सोलन प्रधान ओमप्रकाश पंथी ने बोलते हुए कहा कि कबीर पंथी समाज के होनहार छात्र जो मेरिट का स्थान प्राप्त कर रहे हैं उनको सभा द्वारा आगामी कार्यक्रमों में सम्मानित किया जायेगा और समाज के भविष्य को नशे से दूर रखने के लिए प्रेरित किया जायेगा सतगुरू कबीर साहिब के बताये मार्ग पर चलने के उन्हें शिक्षित किया जायेगा उन्होंने बताया कि सभा के उपरांत नालागढ़ के विधायक बावा हरदीप सिंह को अपनी मांगों को लेकर एक मांग पत्र भी दिया इस अवसर पर राज्य सचिव देव राज सांडिल ऊना, चीफ पैटर्न भाग सिंह पूर्व राज्य अध्यक्ष, के डी तनवर वरिष्ठ उप प्रधान, ओम प्रकाश नालागढ़ अध्यक्ष, राम सिंह प्रधान अर्की, अनिल कुमार प्रधान कसौली, ज्ञान चंद कैंथा कोषाध्यक्ष, कबीर पंथी समाज सुधार सभा जिला सोलन प्रधान ओमप्रकाश पंथी, सेकटरी सोनू बरोग रामशहर उपप्रधान सोमा देबी बालम राज्य सलाहकार मंहत राम बालम नालागढ भी उपस्थित रहे।