जंगल मे लगी भीषण आग से वन सम्पदा का भारी नुकसान
स्वतंत्र हिमाचल (चुराग) राज ठाकुर
उपमंडल करसोग की दूर-दराज ग्राम पंचायत शलाग के गांव बेसटा व अन्य गांव के जंगलो मे आग लगने से चारा, पती औऱ अन्य कीमती वन सम्पदा का भारी नुकसान हुआ है! ग्रामीणों व नव संकल्प युवक मण्डल शलाग के सदस्यों ने कड़ी मुशक्कत करने के बाद आग को काबू मे पाया! दुर्गम क्षेत्र होने के कारण चढ़ाई चढ़कर पीठ मे पानी के पम्प लाकर लोगो के घरों को राख होने से बचाया गया!
नव संकल्प युवक मण्डल शलाग के अध्यक्ष टी सी बरागटा ने सवांददाता राज ठाकुर को जानकारी देते हुए कहा की इस तरह के आग लगने के मामले दिन -प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है, जो की हम सब के लिए एक चिंता का विषय है पर्यावरण संरक्षण हमारा कर्तव्य होना चाहिए! औऱ युवक मण्डल ने पंचायत स्तर पर पर्यावरण संरक्षण कमेटी का गठन करने की भी मांग उठाई है! जंगल मे आग लगाने वालो के खिलाफ कड़ी कर्यवाही की भी माँग उठायी है! साथ ही सभी को यह संदेश देते हुए कहा की अगर हम्हे जिन्दा रहना है तो प्रकृति से प्रेम करे औऱ इसे बचाने के लिए हर संभव कोशिश करे!पेड़ पौधे रहेंगे तभी हमारा वजूद रहेगा!