बैजनाथ के हरजीत कुमार को मिला कला शिखर सम्मान 2021
खेल के क्षेत्र में बेतरीन कार्य करने के लिए देवभूमि हिम कला मंच शिमला द्वारा किया गया सम्मानित

स्वतंत्र हिमाचल
( बैजनाथ)विजय कुमार
देवभूमि हिम् कला मंच शिमला द्वारा रविवार को राजधानी शिमला में कला शिखर सम्मान 2021 का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में नगर निगम शिमला के आयुक्त आशीष कोहली ने बतौर मुख्यतिथी शिरकत की ।
सम्मान समारोह में सीनियर कैटगरी में विभिन्न विधाओं में बेहतरीन कार्य करने वाली 7 शख्शियतों को सम्मानित किया गया जिसमें हिमाचल के वरिष्ठ लोकगायक डॉ० कृष्ण लाल सहगल, एस डी कयश्यप, खेल जगत में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हरजीत कुमार, रणजीत योगी व अन्य को सम्मानित किया गया ।
देवभूमि हिम कला मंच के चेयरमैन देवेंद्र कुमार देव व अध्य्क्ष किशन ठाकुर ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद उन कलाकारों को सम्मान देना है जो बेहतरीन कार्य के साथ साथ इस सम्मान के हकदार है ।
उन्होंने बताया कि बैजनाथ से संबद्ध रखने वाले हरजीत कुमार खेल के क्षेत्र में बहतरीन काम कर रहे है और प्रदेश के साथ साथ देश का प्रतिनिधित्व पूरे विश्व मे कर रहे है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है हिमाचल सरकार ऐसे खिलाड़ियों को किसी भी तरह का सम्मान देने में अपने हाथ आगे बढ़ाने से बच रही है ।
उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा उन्हें विभिन्न विभागों में सरकारी रोजगार उपलब्ध करवाया जाता है लेकिन हिमाचल सरकार द्वारा इस कार्य मे देरी की जा रही है । उन्होंने सरकार से अपील की है कि ऐसे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाए ।