हाकम चंद बने भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी
(सरकाघाट )रंजना ठाकुर
उपमंडल सरकाघाट के सरौन अवाहदेवी में पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान की बैठक मंडल प्रभारी डॉ राजेश भारद्वाज की अध्यक्षता में की गई ,जिसमें सोशल मीडिया स्टेट कोऑर्डीनेटर कर्मचन्द ठाकुर ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।
बैठक में हाकम चंद पठानिया को सर्वसम्मति से भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी नियुक्त किया गया। यशवन्त सिंह ठाकुर को जिला सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया ।
कार्यभार लेने के बाद पठानिया जी ने बताया कि मैं योग को घर घर तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करुँगा।उन्होंने बताया कि हमारा यह दायत्व बनता है कि है भारत के स्वाभिमान को जगाये ।
डॉ भारद्वाज ने बताया कि योग हमारी विरासत है , इससे हम अपने परिवार के साथ साथ स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं। और योग के माध्यम से कई असाध्य रोगों का इलाज होता है । इस अवसर पर पूर्व भारत स्वाभिमान प्रभारी मेहर चंद गारला ,नानक चंद ,बौना राम ,गांधी राम ,नेक राम ,प्रकाश चंद कमल ,पृथ्वी पाल राठौर ,ओम चंद पठानिया ,ज्योति पठानिया ,और विनय कुमार मौजूद रहे।