ज्ञानसागर एजुकेशन एन्ड वेलफेयर सोसाइटी अर्की ने 108 कर्मचारियों को किया सम्मानित
(अर्की)कृष्ण रघुवंशी
ज्ञान सागर एजुकेशन एन्ड वेलफ़ेयर सोसाइटी अर्की के मीडिया प्रभारी ने जानकारी दी की अर्की व दाड़लाघाट के प्रवासी बस्तियों आम लोगो को कोविड महामारी की दूसरी लहर प्रभाव के बारे में जागरूक करने के लिए शिविर लगाने के साथ जरूरत मन्द लोगो को हाथ धोने के लिये साबुन व मास्क वितरित किये गए ।
एवम घरों में जाकर लोगो को कोविड महामारी की दूसरी लहर से बचाव के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर सोसाइटी के द्वारा 108 कर्मियों के द्वारा मरीजो के लिए हर समय ततपर रहने के लिए सर्टिफिकेट भी वितरित किये।
इस मौके पर समिति द्वारा लोगो का आह्वाहन किया कि कोविड हमारी की दूसरी लहर की भयावहता से बचाव के हाथों में बार बार साबुन से हाथ धोएं।सामाजिक आयोजनों व भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहें।घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेंस के नियम का पालन करें। खांसी ,जुकाम,सांस लेने में दिक्कत या बुखार होने पर नजदीक के अस्पताल में सम्पर्क करें। उन्हें कहा कि सोसायटी इस तरह के लोगो को कोविड महामारी के बारे में जागरूक करने के लिए पूरे प्रदेश इस प्रकार के शिविर लगाए जाएंगे।