स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
आनी उपमंडल क़ी ग्राम पंचायत के रेईबाग़ में रविवार क़ो एक बैठक आयोजित हुई जिसमें युवा खंड प्रतिनिधि पंकज कुमार की अध्यक्षता में युवा मंडल रैईवाग का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से ज्ञान चंद को प्रधान संजीव को उप प्रधान,पंकज को सचिव, राजेश को कोषाध्यक्ष,भगवान दास को मुख्य सलाहकार और सुनील कुमार को युवा मंडल का मीडिया प्रभारी बनाया गया।
इसके अलावा इसमें 15 अन्य सदस्य भी शामिल रहे।
युवा खंड प्रतिनिधि पंकज कुमार ने युवाओं के बीच अपने विचार रखे और कहा कि आनी खंड के विभिन्न पंचायतों में युवा/युवक मंडलों का अधिक से अधिक गठन किया जाएगा,और सभी पुराने युवा मंडल को सक्रिय किया जाएगा, ताकि सभी युवक् मंडलों को सरकारी गतिविधियों का लाभ मिल सके,ताकि वे सामाजिक कार्यों में अपना अधिक से अधिक योगदान दें सके।
तत्पश्चात युवक मंडल रेईबाग़ के प्रधान ज्ञानचंद ने भी अपने विचार रखते हुए बताया कि युवा मंडल
रेईबाग़ हर एक सामाजिक कार्य में भाग लेगें जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,नशा मुक्त अभियान, स्वच्छता अभियान,पौधारोपण इत्यादि कार्यों में हमारा अधिक से अधिक योगदान रहेगा ।
इस बैठक में नशा मुक्त अभियान आनी के कोऑर्डिनेटर पवन कुमार, व युवा मंडल के बाकि सदस्य पपु,राजेश,सुनील,सुषमा,पूजा, देवराज,नेहा,भगवानदास,सतपाल,
संजू,राजेश,इत्यादि मौजूद रहे ।