ओपन टूर्नामेंट प्रतियोगिता में गुरुनानक पब्लिक स्कूल की लड़कियों की टीम ने मारी बाजी
(नालागढ़)ऋषभ शर्मा
दुर्गा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित लड़के और लड़कियों की कबड्डी टीम को ओपन टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत नंदपुर गांव डुमनवाला में 20 और 21 मार्च को किया गया। जिसमें गुरुनानक पब्लिक स्कूल की ए, टीम और बी टीम दो टीमों ने भाग लिया। पहला मैच गुरुनानक पब्लिक स्कूल की बी टीम और फिरोजपुर टीम के मध्य हुआ जिसमें फिरोजपुर टीम एक अंक से विजय रहा।
दूसरा मैच गुरुनानक स्कूल की ए, टीम और पंजाब टीम के बीच हुआ जिसमें गुरुनानक स्कूल की ए, टीम 12 अंकों से विजय रही। तीसरा मैच गुरुनानक पब्लिक स्कूल की ए, टीम और गुरुनानक पब्लिक स्कूल की बी टीम के मध्य हुआ जिसमें गुरुनानक पब्लिक स्कूल की बी टीम विजेता रही।
ओपन टूर्नामेंट का अंतिम मैच गुरुनानक पब्लिक स्कूल की टीम ए, और फिरोजपुर टीम के मध्य हुआ और इस मैच में गुरुनानक पब्लिक स्कूल की टीम ए, ने एक तरफा जीत हासिल की।
दुर्गा स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से गुरुनानक पब्लिक स्कूल की विजेता टीम को ट्रॉफी तथा 21 हजार की राशि इनाम के तौर पर प्रदान की गई।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन सरदार नसीब सिंह, सचिव सरदार महेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य जतिंद्र कौर ने विजेता खिलाड़ियों और उनके कोच सरदार दिलजीत सिंह डीपी, सरदार परमजीत सिंह डीपी को बधाई दी और इसी तरह खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।