जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता में गुरुकोठा क्लब बना विजेता
स्वंतत्र हिमाचल
( नेरचौक) अमन शर्मा
16 वी जिला स्तरीय वुशु प्रतियोगिता बल्ह के कंसा चौक स्थित खेल मैदान में 8 फरवरी को संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में वुशु एवं सेपकटाकरा क्लब गुरुकोठा ने वुशु में पांच स्वर्ण पदक, तीन रजत तथा चार कांस्य पदक हासिल कीये।
सेपकटाकरा में भी सीनियर वर्ग में स्वर्ण पदक तथा जूनियर वर्ग में रजत पदक हासिल करने के साथ-साथ ओवरऑल विजेता का खिताब भी गुरुकोठा ने हासिल किया। समापन समारोह की अध्यक्षता बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने की और सभी विजेताओं को पुरस्कार भी बांटे।
समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश वूशु संघ के जनरल सेक्टरी पी एन आज़ाद, कोषाध्यक्ष पूर्ण चंद, जिला वुशु संघ के अध्यक्ष मनीराम, सेक्रेटरी खेम सिंह, सह सचिव रमेश चौहान, सेपकटाकरा संघ हिमाचल प्रदेश के सचिव हेमराज, गुरुकोठा वुशु क्लब के अध्यक्ष खुब राम,प्रिंसिपल सोहनलाल गुप्ता, दलीप चौहान तथा वुशु क्लब के सचिव नरेश राठौड़ उपस्थित रहे।