ग्रयोह पंचायत की बेटी स्निग्धा राष्ट्रीय रेसलिंग टीम में दिखाएगी जौहर
धाड़ता क्षेत्र में खुशी की लहर
(सरकाघाट )रितेश चौहान
हिमाचल प्रदेश की कुश्ती प्रतियोगिता जूनियर और सब जूनियर कैटिगरी कंसा चौक में संपन्न हुई। जिसमें ग्रयोह पचायत के ठाना गांव की स्निग्धा राज ठाकुर सुपुत्री राजेंद्र ठाकुर ने 57 किलोग्राम वर्ग सब जूनियर कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया। अब स्निग्धा राष्ट्रीय सब जूनियर श्रेणी में रांची झारखंड में होने वाले राष्ट्रीय रेसलिंग प्रतियोगिता में 15 से 17 अप्रैल तक भाग लेंगी ।
रेसलिंग में भाग लेकर बेटी ने तथा राष्ट्र स्तर के लिए चयनित होकर क्षेत्र में खुशी की लहर जगा दी है। उनकी इस कामयाबी पर उनके परिजनों माता-पिता ,शिक्षकों तथा गांव वासियों सहित अंतराष्ट्रीय एथेलिटिक्स कोच भूपिंदर सिंह ग्राम पंचायत प्रधान बक्शी राम , बीडीसी सदस्य शिव कुमार वर्मा , पवन स्टालियन सुरेंद्र पठानिया यश पठानिया महिला नेत्री लता पठानिया व सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने दे बधाई दी है।