विकास कार्यों से ग्राम पंचायत कमांद क़ो देंगें गति :मुकेश कुमार
अपनी जीत के लिए जनता जनार्दन क़ो कहा शुक्रिया
लझेरी वार्ड से जिला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर बतौर मुख्यातिथि रहे मौजूद
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
ग्राम पंचायत कमांद के नव निर्वाचित उपप्रधान मुकेश कुमार ने शनिवार क़ो अपनी जीत के उपलक्ष्य पर जनता जनार्दन के लिए धन्यवाद समारोह का आयोजन किया।
अपने धन्यवाद भाषण में नव निर्वाचित उपप्रधान मुकेश कुमार ने ग्राम पंचायत कमांद क़ी समस्त जनता का तहदिल से आभार प्रकट किया व बताया कि ग्राम पंचायत कमांद क़ो अपने विकासात्मक कार्यों से गति देंगें,औऱ जितनी भी पंचायत में पानी, बिजली, या अन्य मूलभूत समस्याएं होंगी,उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रताप ठाकुर भी मौजूद रहे,उन्होंनें भी मनरेगा से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी से लोगों क़ो अवगत करवाया,और साथ ही लोगों क़ो बताया कि हर विभाग स्टाफ क़ी कमी से जूझ रहा है,जिसके लिए समय समय पर आवाज उठा रहे हैं।
तत्पश्चात ग्राम पंचायत कमांद क़ी नवनिर्वाचित प्रधान रीमा ठाकुर नें भी तमाम जनता का भारी समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया,साथ ही उन्होनें बताया कि ग्राम पंचायत सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी।
ग्राम पंचायत कमांद,बटाला, ख़णी से पंचायत समिति सदस्या सुषमा सिंह नें भी भारी जनमत के लिया जनता क़ा आभार व्यक्त किया,साथ ही बताया कि विकासात्मक कार्यों क़ो गति प्रदान करूंगी।
इसी क़डी में इस धन्यवाद समारोह में बतौर मुख्यातिथि लझेरी वार्ड से जिला परिषद सदस्य जीवन ऩे भी लझेरी वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिए भरसक योगदान देने क़ी बात कही,उन्होंने कहा कि लोगों क़ी सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगें।
इस समारोह में लझेरी वार्ड से जिला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर,पंचायत समिति सदस्या सुषमा सिंह, प्रताप ठाकुर,गीताराम,विजय कुमार, लोकिंद्र कुमार,ग्राम पंचायत कमांद क़ी प्रधान रीमा ठाकुर, ग्राम पंचायत ख़णी क़ी प्रधान डोलमा देवी, उपप्रधान ग्राम पंचायत कमांद मुकेश कुमार, उप प्रधान ख़णी दयाराम,भागचंद सोनी, देविंद्र कुमार, शांता कुमार के अलावा बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित रहे।