(अर्की)कृष्ण रघुवंशी
उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत देवरा में नवनिर्वाचित उपप्रधान कृष्ण चन्द ठाकुर के द्वारा उनके घर समस्त पंचायत प्रतिनिधि मिलन समारोह व धाम का आयोजन किया गया ।
समारोह में उपस्थित नवनिर्वाचित प्रधान रूप सिंह ठाकुर,,बीडीसी सदस्य भावना शर्मा, पंचायत मेम्बर कमल ठाकुर,निर्मला,रीता देवी ,शर्मिला गौतम व हरिलाल व अन्य गणमान्य व्यकित बलदेव ठाकुर, रविन्द्र कुमार, मदन लाल, जगदीश शर्मा व अन्य उपस्थित रहे