राजकीय प्राथमिक पाठशाला बैहंदी ने किया चौथे शिक्षा संवाद का आयोजन
जयनगर (विनोद कुमार )
अर्की उपमंडल के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला बैहंदी शिक्षा खंड नालागढ़ ने अपने चौथे शिक्षा संवाद का आयोजन किया। जिसके अंतर्गत प्रभारी अध्यापक नरेश कुमार द्वारा सभी आम सभा सदस्यों का अभिवादन करते हुए वर्ष 2021-22 का परीक्षा परिणाम सुनाया और सभी को शिक्षा नीति 2020 , निपुण भारत कार्यक्रम,sa 2 परीक्षा पर चर्चा, विद्यांजलि कार्यक्रम,वर्ष 2021-22 का आय व्यय ब्यौरा,आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया
इस मौके पर विशेष रूप से ग्राम पंचायत जयनगर के उप प्रधान सुरजीत सिंह तथा बिजली बोर्ड चंडीगढ़ से सेवानिवृत एमसीएम दिलाराम द्वारा सभी बच्चो को इनाम बांटे गए। बैठक में अस्थाई तौर पर नियुक्त अध्यापिका ललिता देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विद्या देवी ,सहायिका प्रेमलता देवी ,एसएमसी सदस्य राजेंद्र कुमार ,वेद राज शर्मा ,रीता देवी , सीमा देवी , वार्ड सदस्य जियालाल , मिड डे मील वर्कर लीला देवी आदि मौजूद रहे।