सरकारी ठेकेदार ने सात सालों से नही दिए श्रमिको के पैसे
स्वतंत्र हिमाचल (चुराग) राज ठाकुर
उपमंडल करसोग के पीडब्लूडी डिवीजन करसोग के एक सरकारी ठेकेदार कंवर लाल गुप्ता का 2013 मे उप ठेकेदार बदलेव के साथ सड़क को वियरिंग करने का समझौता खील से शलोटिनाग तक 3 कि०मी० का हुआ था! परन्तु कार्य होने के बाद जैसे ही उप ठेकेदार बलदेव ने सरकारी ठेकेदार कंवर लाल गुप्ता से पैसे मांगे तो उन्होंने कुछ पैसे दे कर बाकी पैसे देने से मना कर दिया! इस पर बलदेव ने इनसे कई बार बात भी की परन्तु फिर भी वे टालमटोल करते रहे!
बलदेव ने लोक निर्माण विभाग से इस बारे मे बात की तो विभाग ने ठेकेदार को इस बाबत नोटिस भी दिया! फिर भी ठेकेदार द्वारा पैसे नही दिए गए! और बलदेव को ठेकेदार द्वारा पुलिस की धमकियाँ दी जाने लगी ! जिसके उपरांत बलदेव ने लेबर कोर्ट मे सरकारी ठेकेदार कंवर लाल गुप्ता के ऊपर केस दर्ज किया! लेबर कोर्ट ने इस पर कार्यवाही करते हुए ठेकेदार कंवर लाल गुप्ता को बकाया राशि 1,15000 को देने के लिए 2 महीने तक का समय अगस्त 2015 मे दिया था! आज लगभग पांच साल बीत जाने के बाद भी यह राशि बलदेव को नही दी गयी! सरकारी ठेकेदार होने के बावजूद भी विभाग के कार्य में श्रमिकों के द्वारा दिये गए पैसो को न देना बेहद निंदनीय है!
लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अरविंद कुमार भारद्वाज ने इस बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि यह मामला जरूर पीडब्लूडी कार्यालय करसोग मे आया है ! कोर्ट के फैसले की प्रतिलिपि भी इस बारे मे विभाग के पास प्राप्त हुई है ! जिसमे ठेकेदार कंवर लाल गुप्ता द्वारा बलदेव को 150,000 देने की बात लिखी गयी है परन्तु कोर्ट के फैसले के बाद भी यह राशि अभी ठेकेदार द्वारा बलदेव को नही दी गयी है! विभाग को इस पर जल्द गौर करना चाहिए! ताकि सड़क में काम करने वाले उन गरीब मजदूरों को उनकी मेहनत की मजदूरी मिल सके!