बंजार ,सैंज व गड़सा घाटी में पर्यटन संभावनाओं को मिल रही सही दिशा
(सैंज)प्रेम सागर चौधरी
घाटी में पर्यटन से रोजगार की आपार संभावनाएं हैं। बंजार की जीभी ,गड़सा , सैंज व तीर्थन घाटी में पर्यटन गतिविधियां व पर्यटकों की आमद खूब जोरों पर है। बंजार ब्लाक समीति की अध्यक्षा लता देवी, उपाध्यक्ष डूर सिंह ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेकों कार्य किए हैं। प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों की समस्या को समझते हुए सर्वप्रथम होम स्टे में कमरों की संख्या को 3 से बढ़ाकर 4 किया है। बंजार विधानसभा क्षेत्र में भी युवा विधायक सुरेन्द्र शौरी के नेतृत्व में पर्यटन संवर्धन के लिए अनेक कार्य हो रहे हैं।
चाहे लारजी झील में वाटर स्पोर्ट्स का कार्य हो या शाइरोपा के पास 213 बीघा भूमि पर नेचर पार्क का निर्माण हो, पर्यटन संवर्धन के लिए विधायक सुरेन्द्र शौरी के नेतृत्व में मील के पत्थर स्थापित हुए हैं। गड़सा में पेराग्लाईडिंग साईट को सरकारी मान्यता दिलाना, जीभी वाटर फ़ाल का सौन्दर्यीकरण, लारजी में घाटी के लिए प्रवेश द्वार का निर्माण, पूरे प्रदेश में पंचवटी योजना की शुरुआत शैंशर गाँव से होना जैसे अनेकों छोटे-बड़े कार्य, वर्तमान सरकार द्वारा पर्यटन संवर्धन के लिये क्षेत्र में किए गए प्रयास हैं। पर्यटन से अनछुए व पर्यटन की आपार संभावनाओं को संजोए गाँवों व क्षेत्रों को सड़क से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए गए है, जीभी क्षेत्र की धारा-लुशाल सड़क, तीर्थन क्षेत्र की नाही-लाक्चा सड़क, सांस्कृतिक धरोहर चैहनी कोठी के लिए सड़क, तीन कोठी क्षेत्र में दर्जनों छोटी बड़ी सड़कें इन प्रयासों के जीवन्त उदाहरण हैं। इसके साथ बिजली, पानी की मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए बड़ी बड़ी योजनाएँ स्वीकृत की गई हैं।