आनी में खुलेआम बकरों के काटने से लोगों में रोष
एसडीएम आनी ने मीटशॉप वालों क़ो शेड बनाकर पर्दे में बकरे काटने के निर्देश किए जारी
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
आनी उपमण्डल मुख्यालय में मीट शॉप वालों द्वारा खुलेआम बकरों को काटे जाने से स्थानीय लोगों में रोष है।
लोगों का कहना है कि आनी कस्बे के बीचोंबीच पुराने बस अड्डे के पीछे देवरी खड्ड के किनारे एक साथ कई बकरों को खुलेआम लटकाकर उन्हें काटा जाता है।
यह सिलसिला पिछले कई वर्षों से लगातार जारी है।
लोगों का कहना है कि उन्हें बकरों के काटने या उनका मांस बेचने और खाने वालों से कोई दिक्कत नहीं।
उनकी मांग है कि कम से कम बकरों के काटने के स्थान को चिन्हित कर उन्हें किसी बन्द शेड के अंदर ही काटा जाए।
ना कि उनके काटने की नुमाइश आनी कस्बे के नए बस अड्डे, पुराने बस अड्डे, खोबड़ा, जाडी देवरी, एसडीएम कार्यालय और आवास सहित हर जगह के लोगों के समक्ष करवाई जाये।
लोगों का कहना है कि कस्बे में हजारों की आबादी में हर व्यक्ति मांसाहारी नहीं है,
ना ही खुलेआम बकरों के काटने का यह मंजर किसी को भी पसंद आ रहा है।
उन्होंने एसडीएम आनी से गुहार लगाई है कि आनी कस्बे में खुलेआम बकरों के काटने पर रोक लगाई जाए और स्थान चिन्हित कर बाकायदा शेड बनाकर उन्हें पर्दे में ही काटा जाए।
जिस पर एसडीएम आनी चेत सिंह ने कहा कि शिकायत मिलने पर सभी मीट विक्रेताओं को बुलाकर उन्हें निर्देश दे दिए गए हैं कि एक शेड बनाकर पर्दे में बकरे काटे जाएं।