ऊना
पलाहटा में किया आदर्श अटल विद्यालय का शिलान्यास
(ऊना)ललित ठाकुर
110 कनाल भूमि पर निर्मित होने वाले इस विद्यालय के निर्माण पर 62 करोड़ रूपये की राशि व्यय होगी।इस विद्यालय में आधुनिक सूचना एवं संचार तकनीक की प्रयोगशालाएं तथा ऑडिटोरियम, जिम, स्विमिंग पूल, डिजिटल पुस्तकालय, इंडोर व आउटडोर खेलों के लिए मैदान इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इस आधुनिक विद्यालय में चिकित्सक व पैरामैडिकल स्टाफ के पद भी होंगे तथा शिक्षकों का काडर भी अलग होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा जुड़े इसके लिए उनका हार्दिक धन्यवाद किया