रीता धीमान का हुआ काठगढ़ गांव में भव्य स्वागत
(इंदौरा)अजय शर्मा
इन्दौरा उपमण्डल के प्रसिद्ध काठगढ़ महादेव मन्दिर के द्वार के सामने खड़े पानी कि निकासी व खस्ताहाल मार्ग की हालात को सुधारने के लिए आज नए कार्य का शुभारंभ करने के लिए विधायक रीता धीमान द्वारा शिलान्यास किया गया।विधायक रीता धीमान का गांव के प्रधान जगमोहन सिंह उर्फ गोल्डी नम्बरदार ने गांव वासियों सहित भव्य स्वागत किया।
ज्ञात रहे कि जगमोहन सिंह उर्फ गोल्डी नम्बरदार ने गांव वासियों को कहा था कि उनके प्रधान बनने पर सबसे पहले उक्त कार्य को सम्पन्न करवाया जाएगा और उन्होंने अपनी जीत के इस वादे को पूरा किया और विधायक रीता धीमान के साथ मिल कर उक्त कार्य का शिलान्यास किया।
इस मौके पर गोल्डी प्रधान की काफी प्रशंसा गांव वासियों ओर इलाका निवासियों के मुंह से होती रही कि कोई प्रधान तो आया जो लोगों की समस्या को समझ रहा है।इस मौके पर काठगढ़ मन्दिर के महंत काली दास,सौरव गांधी,बंटी,जीत सिंह,गोकर्ण कटोच,बलदेव सिंह आदि गणमान्य लोग वहां मौजूद रहे।