काँगड़ा
भटवाली खड्ड पानी विवाद को लेकर पूर्व विधायक किशोरी लाल ने ग्रामीणों को दिया सहयोग का भरोसा
स्वतंत्र हिमाचल
(बैजनाथ)विजय कुमार
बैजनाथ के साथ लगते कांगड़ा मंडी सीमा पर लगातार पांचवें दिन भी भटवाली खड्ड के पानी विवाद को लेकर सैंकड़ों की संख्या में हर रोज की तरह आज भी गणखेतर गांव के साथ लगते सैंकड़ों किसानों ने अपना धरना जारी रखा। किसानों की इस समस्या को लेकर बैजनाथ के पुर्व विधायक किशोरी लाल ने भी आज सभी किसानों से बातचीत की इस मोके पर पुर्व विधायक कीशोरी लाल ने कहा कि भटवाली खड्ड से जो पानी उठाया जा रहा है।
यहां पर पानी की मात्रा बहुत कम है। तथा गणखेतर सहित अन्य क्षेत्रों में भी इस खड्ड से चलने बाली दो कुल्हो से पानी किसानों के खेतों तक पंहुचता है। भटवाली खड्ड से पानी उठाया गया। तो यहां के किसानों की खेती बंजर पड जाएगी और किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर उन्होंने बताया की मैं किसानों के साथ खड़ा हूं।