ढलवाँन में पेयजल ना मिलनें से भड़के ग्रामीणों नें कनिष्ठ अभियंता के दफ़्तर के बाहर ख़ाली बर्तन रखकर किया प्रदर्शन
15 दिनों से सर्दियों में भी बूँद बूँद को तरस रहे है ढलवाँन पंचायत के बाशिंदे
(सरकाघाट)रंजना ठाकुर
उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत ढलवान के गांव ढलवान पिछले 15 दिनों से पानी की बूंद बूंद को तरस रहे है लोगो का कहना है पानी न आने के कारण गांव में लगे नल मात्र शोपिस बन कर रह गए हैं जो बच्चों के खेलने के काम आ रहे हैं स्थानीय लोगो मे नरेश कुमार , शाहिल वर्मा , राकेश कुमार , सुनीता देवी , राजो देवी , निर्मला देवी , प्रेम ठाकुर , सरला देवी , सुनीता देवी , पुष्पा देवी , विमला देवी , कांता देवी , मीना देवी , कौशल्या देवी , सीता देवी , जगत राम , अंजना देवी , व्यसा देवी , गुड़ी देवी , लता देवी , जवंती देवी , रीता देवी आदि ने बुधवार को कनिष्ठ अभियंता ढलवान के कार्यलय के बाहर नारेबाजी की और ढलवान बाजार में जल शक्ति विभाग के विरुद्घ रैली निकाली ।
स्थानीय लोगो ने जल शक्ति मंत्री और विभाग से आग्रह किया है की उन्हें जल्द से जल्द पानी उपलब्ध करवाया जाए। अन्यथा लोग अब अधिशासी अभियंता के कार्यलय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे ।जिसके लिये जल शक्ति विभाग ही जिमेबार होगा ।
इस बारे में जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता ढलवान अमर सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि जल स्त्रोत पिछले दो दिन से पानी न होने के कारण स्थानीय लोगो को यह परेशानी आई है । और ढलवान के लोगो को जल्द ही बैरा भदरोता स्कीम की पाइप लाइन से पानी दिया जाएगा ।
अधिशासी अभियन्ता जल शक्ति विभाग सरकाघाट एलआर शर्मा ने कहा की इस बारे कोई भी सूचना नहीं मिली है l लोगों की समस्या का हर हाल में समधान किया जाएगा उन्हें कल हर हाल में दूसरी स्कीम से पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा l