स्वामी विवेकानंद के आदर्शो को जीवन में अपनाएं : वीरेंद्र चौधरी
(कांगड़ा)मनोज कुमार
जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग धर्मशाला और ग्रामीण युवा संस्कृति एवं खेल संगठन कांगड़ा के सौजन्य से राष्ट्रीय युवा दिवस रानीताल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भाजपा प्रदेश सचिव वीरेंद्र चौधरी ने शिरकत की। उन्होंने सबसे पहले स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का आगाज किया। उन्होंने सभी युवा साथियों को स्वामी विवेकानंद की नीतियों पर चलने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद जी कहा करते थे उठो जागो और तब तक चलते रहो, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होती।हमें अपने लक्ष्य को लेकर बढ़ना चाहिए और अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। क्योंकि युवा पीढ़ी आज के दौर में थोड़ा-सा अपने लक्ष्य से हट गई है।
कार्यक्रम में ग्रामीण युवा संस्कृति एवं खेल संगठन के अध्यक्ष कपिल डोगरा ने भी युवाओं को स्वामी विवेकानंद की जीवन शैली पर प्रकाश डाला कार्यक्रम के अंत में समाजसेवी तरसेम चौधरी नए युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने आपको नशे से दूर रखे और कड़ी मेहनत करें, ताकि लक्ष्य की प्राप्ति हो सके सभी को स्वामी विवेकानंद की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में प्रवेश देओल, मीनाक्षी रंधावा, संजीव चौधरी, कोमल शर्मा आदि उपस्थित रहे।