राज्य स्तरीय जोगिन्दर नगर मेला आयोजन बारे पहली बैठक सम्पन्न
एसडीएम ने की बैठक की अध्यक्षता, मेले के स्वरूप पर हुई विस्तृत चर्चा
(लड़भडोल)लक्की शर्मा
एक से पांच अप्रैल, 2021 तक मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय जोगिन्दर नगर मेला की पहली आम बैठक मिनी सचिवालय परिसर जोगिन्दर नगर में आयोजित की गई। इस दौरान मेले के आयोजन एवं अन्य प्रबंधों बारे विस्तृत विचार विमर्श किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, नगर परिषद के जन प्रतिनिधियों एवं मेला समिति के अन्य सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक की पुष्टि करते हुए मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने बताया कि आगामी राज्य स्तरीय जोगिन्दर नगर मेला आयोजन बारे आज बैठक बुलाई गई थी। जिसमें मेला आयोजन से जुड़े तमाम पहेलुओं बारे उपस्थित सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया गया। उन्होने बताया कि सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन मेला समिति को होने वाली आय पर निर्भर करेगा। साथ ही सांस्कृतिक संध्याओं के आयोजन बारे स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं गण्यमान्य व्यक्तियों के साथ व्यापक चर्चा करने के बाद निर्णय लिया जाएगा। बैठक में वर्तमान में मेला समिति के आय-व्यय का भी पूरा ब्यौरा रखा गया। उन्होने बताया कि गत वर्ष कोविड-19 के चलते मेले का आयोजन नहीं हो पाया था वाबजूद इसके वर्तमान में मेला समिति के पास लगभग 12 लाख 15 हजार रूपये की राशि शेष है।
मेला समिति अध्यक्ष ने बताया कि मेले को बेहतर बनाने एवं वर्तमान स्वरूप में व्यापक सुधार एवं बदलाव लाने बारे भी मेला समिति के सदस्यों से सुझाव प्राप्त हुए हैं। इसके अतिरिक्त आगे भी लोग मेले को ओर बेहतर ढंग से मनाने को लेकर अपने सुझाव मेला समिति को दे सकते हैं।
बैठक में नगर परिषद जोगिन्दर नगर की अध्यक्ष ममता कपूर, नगर परिषद उपाध्यक्ष अजय धरवाल, तहसीलदार बीएस ठाकुर, प्रवीण कुमार, बीडीओ विवेक चौहान, विद्या देवी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोशन लाल कौंडल, तहसील कल्याण अधिकारी चंदन वीर सिंह, सीडीपीओ पूर्ण चंद ठाकुर, खाद्य निरीक्षक केसी पुरी, उपमंडलीय आयुर्वेद अधिकारी डॉ. देश राज वर्मा, सहायक अभियन्ता नीरज शर्मा, शिव कुमार, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी दीपक वर्मा, अड्डा प्रभारी रमेश चंद, एसएस सकलानी, उज्जवल दीप, रोटरी क्लब से मेजर जीसी बरवाल, अजय ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य सरकारी व गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।