काँगड़ा
बैजनाथ के पडोंल रोड पर दुकान में आग लगने से लगभग पचास हजार का नुकसान

स्वतंत्र हिमाचल
(बैजनाथ)विजय कुमार
बैजनाथ के साथ लगते पडोंल रोड में वीरवार शाम को 7:15 बजे अचानक एक दुकान पर आग लग गई। तथा दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। दुकान के मालिक संगीत कुमार मैहरा ने बताया की हर दिन की तरह वह अपनी दुकान बंद करके अपने घर पर खाना खा रहे थे। की अचानक आग लगने से दुकान पर धमाके से होने लगे दुकान के मालिक संगीत मैहरा ने बताया की आग साट सर्किट की बजह से आग लग गई।

जिसमें दुकान में रखा फ्रीज एक प्रीटर मशीन कनफेकसनरी, पानी की बोतलें, सोडे की बोतले तथा स्टेशनरी का सामान जल कर राख हो गया। जिसमें लगभग 50,000 रूपए का नुकसान हुआ है। संगीत मैहरा ने बताया की रात को पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा शुक्रवार को बैजनाथ के पटवारी ने भी मोके पर पहुंच कर वहां का जायजा लियाऔर आसपास के लोगों ने खुद आग पर काबू पाया।