निरमंड के ठारला बीट मे लगी आग,क्षेत्रवासियों की मेहनत से पाया काबू
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
ठारवा बीट के अन्तर्गत आने वाला जंगल (रोड़ी) क़ो शरारती तत्वों द्वारा शुक्रवार देर शाम आग के हवाले करने की कोशिश की।
मंजर इतना भयावह था क़ि आग पर काबू पाना बहुत ही मुश्किल हो गया था ।
बड़ी मुश्क्क्त के बाद तकरीबन साढ़े नौ बजे आग पर काबू पाया गया ।
मौके पर ठारवा बीट के वन रक्षक मुकेश, अरसू बीट के वन रक्षक रविंद्र सिंह पहुंचे और आज़ाद भगत सिंह युवा मंडल गागनी के प्रधान ओम प्रकाश (आशु) सचिव नेजा राम (नीटू),लायक राम, करतार तथा सम्पूर्ण सदस्य , यूवा मंडल तंगूर के प्रधान रोहित सचिव योगराज, पुष्पेंदर, काकू,सोनू, पुराणचंद,कैलाश,मनमोहन, प्रताप तथा सभी सदस्य । महिला मंडल रेउशल प्रधान मीना देवी तथा अन्य सद्स्या और गांव
से डिकड राम ,कांशी केशव,रामलाल उनकी टीम ,गांव दागोट से लखन तथा उनकी टीम ने आग पर काबू किया।
लेकिन जब सुबह उठकर देखा तो आग ने फिर से अपना भयानक रूप धारण कर लिया था तभी सभी लोग आग बुझाने रवाना हुए ।
आग पर काबू पाना मुश्किल ही नही नामुमकिन था अपनी जान पर खेल कर आग को काबू किया।