
(ऊना)ललित ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के जिस ऊना में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर गगरेट के चेलट गांव में एक शराबी पिता ने अपनी ढाई साल की बच्ची का मौके घाट उत्तार दिया गया है। मिली जानकारी के मुतातिबक रविंद्र कुमार वार्ड तीन गांव चलेट निवासी ने रात को शराब के नशे में घर में पहले खूब झगड़ा किया फिर अपने आप को उसी कमरे में बंद कर लिया, जिसमें ये दंपती रहता था।
ढाई साल की बच्ची और पत्नी के सिर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे बच्ची ने देर रात ही दम तोड़ दिया व पत्नी गंभीर रूप से घायल होने से बेहोश पड़ी रही।घटना की जानकारी लोगों को सुबह मिली जब घर का दरवाजा न खुला और जो भी दरवाजा खुलवाने के प्रयास करता उसे गाली ग्लौज करता और अंदर से फर्श की टाइल्स तोड़ कर मारता। लोगों ने फिर जोर से दरवाजे को धक्का देकर तोड़ा तो देखा कि फर्श पर ढाई साल की बच्ची और उसकी पत्नी पड़ी हुई थीं।

इस घटना की पूरी सूचना ग्रमीणों ने पुलिस को दे दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ढाई वर्षीय बच्ची का शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।