किसान की तूड़ी जलकर राख, हज़ारों का नुकसान

स्वतंत्र हिमाचल
(सोलन)सतनाम सैनी
किरपालपुर पंचायत के डाडी भोला गांव के एक व्यक्ति की तूड़ी में किसी ने जानबूझ कर रात को आग लगा दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर आकर लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया। इस आग से 25 हजार रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
डाडी भोला के जीत राम ने बताया कि वीरवार सुबह किसी ने चुपके से उनकी खेत में रखी तूड़ी में आग लगा दी। उन्हे सुबह साढ़े पांच बजे पता लगा जब आग की लपटे उठनें लगी। उन्होंने पानी डाल कर आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग इतनी तेजी से सूखी तूड़ी में फैल रही थी कि पानी से भी उस पर कोई असर नहीं हो रहा था। उसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया लेकिन खेत गीले होने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी में मौके पर नहीं पहुंच पाई। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग के पटवारी ने मौके का निरीक्षण किया।
उधर मामले की जानकारी देते हुए फायर आफिसर ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए थे लेकिन सड़क की सुविधा न होने से घटना स्थल तक गाड़ी तो नहीं आई लेकिन उन्हें पंप लगा कर आग बुझाने का कार्य किया। उन्होंने बताया कि आग से लगभग 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।