कुल्लू
कोहिला में प्राचीन का निर्वहन करते हुए सम्पन्न हुआ फागली उत्सव
नौ वर्षों बाद मनाया गया कोहिला का फगली उत्सव

स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
जिला कुल्लू उपमंडल आनी के ग्राम पंचायत कोहिला में शुक्रवार को फ़ागली उत्सव बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया गया, यह पर्व फाल्गुन मास में मनाया जाता है,व नौ वर्षों के बाद मनाया गया ।
देवता सराजपाल के मंदिर से कांडा गांव तक पूरे गांव का फेरा लगाया गया जिसमें प्राचीन गीत कावे गाकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की गई ।
प्राचीन परंपरा अनुसार वाद्य यंत्रों की थापों पर,लकड़ी के मुखौटे पहनकर, घास के बने कपड़े ओढ़कर खूब नृत्य पेश किया गया । फागली उत्सव में मुखौटे पहनकर नृत्य करने की परंपरा को निभाया गया।
प्राचीन रीति-रिवाज़ों का निर्वहन करते हुए इस प्राचीन फागली उत्सव का विधिवत समापन हो गया ।