बटाला में 17 मार्च क़ो आयोजित होगा फ़ाग मेला
इस बार बटाला फ़ाग मेले में नहीं होंगें सांस्कृतिक कार्यक्रम
स्वतंत्र हिमाचल
(आनी) विनय गोस्वामी
आनी क्षेत्र के एकमात्र कृष्ण मंदिर बटाला में मंदिर कमेटी ने शुक्रवार क़ो एक बैठक का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता मेला कमे़टी के प्रधान रामकृष्ण शर्मा ने क़ी।इस बैठक में 17 मार्च को होने वाले फाग मेले पर विस्तृत चर्चा की गई और मेला कमे़टी के पदाधिकारियों व सभी सद्स्यों ने इस बार फ़ाग मे़ले में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित ना करने का निर्णय लिया।
इस बैठक में कारदर रामानंद शर्मा, उपप्रधान पूर्ण चंद ठाकुर ,सचिव भूपेंद्र कुमार, सहसचिव लीला दत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष जवाहरलाल ठाकुर, मुख्य सलाहकार प्रेम शर्मा व सदस्य झावे राम ठाकुर, राम स्वरूप शर्मा, नरेंद्र शर्मा, मोहरदास शर्मा मौजूद रहे।