पुलिस कर्मियों की स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक सोलन का जताया आभार
(अर्की)कृष्ण रघुवंशी
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोलन के आदेशानुसार महिला आरक्षियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह अर्की में किया गया। जिसमें सीएचसी अर्की से डॉक्टर व टीम द्वारा महिला पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिसमें उनके रक्तचाप शूगर व अन्य की जांच की गई।
थाना प्रभारी अर्की राम लाल ने कहाकि पुलिसअधीक्षक सोलन के आदेश के अनुसार आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अर्की तहसील की सभी पुलिसकर्मियों के स्वास्थ की जांच के लिये स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। उन्होंने कहाकि ये एक बहुत अच्छा है और ऐसे शिविर समय समय पे लगते रहने चाहिए।